News Update: चाय दुकान में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए प्राचार्य

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजा देवरी जन शिक्षा केंद्र के प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार नामदेव को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिवनी जिले के छपारा तहसील के बखारी बस स्टैंड स्थित बेवफा चाय दुकान में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शाला बीजा देवरी में पदस्थ प्रधान पाठक ढीलन सिंह बिसेन ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि शाला अनुदान की राशि के व्यय संबंधी आरटीआई के निराकरण एवं दोबारा आरटीआई न लगाने के एवज में ₹30,000 की रिश्वत की मांग की जा रही है। यह रकम प्राथमिक शालाओं से ₹1000 और माध्यमिक शालाओं से ₹1500 की दर से वसूली जा रही थी।

लोकायुक्त की टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद 4 अप्रैल को योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की। प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार नामदेव को बेवफा चाय वाला नाश्ते की दुकान पर ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

इस कार्रवाई में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)B और 13(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post