Jabalpur News: प्रोफेसर पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप; ABVP का कॉलेज में प्रदर्शन, FIR के बाद आरोपी फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओएफके कॉलेज में एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में इकोनॉमिक्स विभाग के प्रोफेसर अब्दुल करीम खान के खिलाफ खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। छात्रा की शिकायत के बाद मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करते हुए प्रोफेसर की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग की।

असाइनमेंट के बहाने लिया मोबाइल नंबर

पीड़िता का आरोप है कि प्रोफेसर ने असाइनमेंट के बहाने उसका मोबाइल नंबर लिया और फिर कई दिनों तक आपत्तिजनक मैसेज भेजता रहा। जब कॉलेज प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो छात्रा ने ABVP से संपर्क किया।

6 छात्राओं से की गई ऐसी ही हरकत

ABVP की प्रांत अध्यक्ष आंचल मिश्रा ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर पर पहले भी छह अन्य छात्राओं से इसी तरह की हरकत करने के आरोप लगे हैं। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर बीते 6 महीनों से पीड़िता को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था।

कॉलेज में हंगामा, फिर थाने में शिकायत

करीब दो घंटे तक ओएफके कॉलेज में ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। बाद में वे पीड़ित छात्रा को साथ लेकर खमरिया थाने पहुंचे, जहां प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।

पुलिस बोली- आरोपी फरार, तलाश जारी

खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी चौकसे ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी प्रोफेसर फिलहाल फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

ABVP की मांग- सस्पेंड कर हो गिरफ्तारी

ABVP ने मांग की है कि प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से कॉलेज से सस्पेंड किया जाए और जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post