Jabalpur News Update: प्रोफेसर ने 6 छात्राओं से की अश्लील बातें, एक ने छोड़ी पढ़ाई, बाकी डरी-सहमीं

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर /Jabalpur जबलपुर के ओएफके कॉलेज में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर अब्दुल करीम खान पर 6 छात्राओं से अश्लील बातचीत करने का आरोप लगा है। छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर ने असाइनमेंट और नोट्स के बहाने उनका मोबाइल नंबर लिया और फिर व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगे।

बीए सेकेंड ईयर की एक छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने 10 मार्च को "हेलो डियर" लिखकर मैसेज किया, जिसके बाद वह लगातार भद्दे मैसेज भेजने लगा। जब छात्रा ने सख्ती दिखाई और पुलिस स्टेशन जाने की बात कही, तब भी प्रोफेसर ने माफी मांगते हुए फिर से जवाब मांगना शुरू कर दिया। इस हरकत से परेशान होकर छात्रा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया।

8 अप्रैल को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पहुंचकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त संचालक संतोष जाटव मौके पर पहुंचीं और कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्यकर्ता पीड़िता को लेकर खमरिया थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार किया, लेकिन जमानती अपराध होने के चलते उसे रात में ही छोड़ दिया गया।

एबीवीपी ने दावा किया कि प्रोफेसर ने एक नहीं बल्कि 6 छात्राओं से अश्लील बातें की हैं। यहां तक कि एक छात्रा ने तो कॉलेज ही छोड़ दिया। चार अन्य छात्राएं इतनी डरी हुई हैं कि बोलने को तैयार नहीं हैं। कॉलेज के छात्रों का कहना है कि अगर मामले की गंभीरता से जांच हो तो और भी पीड़ित छात्राएं सामने आ सकती हैं।

इस पूरे मामले में कॉलेज प्राचार्य सुरेश मराठे का कहना है कि उन्हें अब तक किसी छात्रा ने लिखित में शिकायत नहीं दी है। वहीं, छात्राओं और अभिभावकों की मांग है कि प्रोफेसर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में किसी और बेटी को इस तरह की शर्मनाक स्थिति का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post