भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध तेज़: संत समाज और हिंदू संगठनों की चेतावनी- स्कूल संचालक को करें गिरफ्तार, नहीं तो होगा आंदोलन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भगवान राम पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जबलपुर में बवाल मच गया है। संत समाज, हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं ने एकजुट होकर जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि अखिलेश मेबन ने 1 अप्रैल को सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुईं।

इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को संत समाज के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंह दास महाराज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्कूल संचालक की तत्काल गिरफ्तारी और स्कूल की जमीन की जांच की मांग की गई।

स्वामी नरसिंह दास महाराज ने प्रशासन को सख्त चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो संत समाज और हिंदू संगठन सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान राम पूरे देश के आस्था का केंद्र हैं, उनका अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पोस्ट के सामने आने के बाद गुस्साए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में घुसकर विरोध प्रदर्शन किया, पोस्टर फाड़े और कुछ तोड़फोड़ भी की। हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। जिला प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस पूरे मामले को लेकर शहर में तनाव का माहौल है। अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो यह आंदोलन और उग्र हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post