दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लॉर्डगंज थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि दोनों की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। संस्कार जाटव
23 वर्षीय युवती का आरोप है कि 2023 में आरोपी संस्कार जाटव उसे अपने घर यह कहकर ले गया कि उसके माता-पिता उससे मिलना चाहते हैं। लेकिन वहां उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने बताया कि संस्कार ने शादी का भरोसा देकर कई बार संबंध बनाए, लेकिन अब वह मुकर गया है। पीड़िता के मुताबिक, संस्कार के पिता ने उससे शादी के लिए जेवर बनवाने के नाम पर 30 हजार रुपए लिए थे, जबकि खुद संस्कार ने भी काम के बहाने 1.30 लाख रुपए लिए।
5 मई को है दूसरी शादी, पीड़िता को नहीं दी जानकारी
युवती को हाल ही में पता चला कि संस्कार की 5 मई को नरसिंहपुर में दूसरी लड़की से शादी होने वाली है। जब उसने संपर्क करने की कोशिश की, तो आरोपी ने बात करने से भी इनकार कर दिया।
थाने में दर्ज हुआ मामला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
शनिवार शाम युवती ने लॉर्डगंज थाने पहुंचकर आरोपी संस्कार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता का कहना है कि संस्कार ने उसके विश्वास के साथ-साथ जीवन भी बर्बाद कर दिया है। उसने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
सवालों के घेरे में आरोपी का परिवार
युवती ने आरोप लगाया कि घटना की जानकारी देने के बावजूद संस्कार के परिवार वालों ने भी धोखा दिया और दूसरी लड़की से चुपचाप शादी की तैयारी करते रहे।
इस मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रेम संबंधों में धोखा देकर किसी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।