IPL Update: RCB ने गुजरात को दिया 170 रन का लक्ष्य, लिविंगस्टन ने खेली अर्धशतकीय पारी

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए।

लिविंगस्टन का शानदार अर्धशतक

बेंगलुरु की ओर से लियम लिविंगस्टन ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। इसके अलावा, जितेश शर्मा ने 33 और टिम डेविड ने 32 रनों का योगदान दिया।

गुजरात के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। साई किशोर को 2 विकेट मिले, जबकि अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।

मैच स्कोरबोर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 169/8 (20 ओवर)

गुजरात टाइटंस: 170 रनों का लक्ष्य

टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, रसिख डार सलाम, मनोज भंडागे, जेकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।

गुजरात टाइटंस:

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफन रदरफोर्ड।

अब देखने वाली बात होगी कि गुजरात टाइटंस इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post