दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज राजस्व रिकार्ड रूम का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पहले यह राजस्व अभिलेखागार बहुत ही अस्त व्यस्त था, जिसे अपडेट कर आधुनिक रूप में लाने की अति आवश्यकता थी। क्योंकि आम जन को सहजता से वांछित रिकार्ड सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके। अपडेटेड राजस्व रिकार्ड रूम में 1909-10 से अभिलेख उपलब्ध हैं, जो अब सहजता से कम्प्यूटर के माध्यम से उपलब्ध हो सकेंगे। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, संयुक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, श्रीमती शिवाली सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Tags
jabalpur