दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बाबा बर्फानी के दर्शन की प्रबल इच्छा लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए जबलपुर पहुंचे। पंजाब नेशनल बैंक की रामपुर शाखा में मंगलवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होते ही सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
आसपास के जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पंजीयन के लिए यहां पहुंचे। भोपाल से आए डॉ. नीरज राय, कटनी के अखिलेश श्रीवास्तव और जबलपुर निवासी राजेश पात्रो ने केंद्र की सीमित संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंजीयन केंद्रों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। फिलहाल जबलपुर में केवल एक ही केंद्र – पीएनबी शाखा – पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
तेज धूप और अव्यवस्थाओं के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। कतार में खड़े श्रद्धालु श्याम साहू ने कहा, "बाबा बर्फानी के दर्शन की चाह के आगे ये परेशानियां कुछ भी नहीं हैं।" हालांकि श्रद्धालुओं ने यह भी बताया कि वहां पानी की व्यवस्था नहीं है और न ही धूप से बचने का कोई इंतजाम किया गया है।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी। यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीयन के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी दस्तावेज अनिवार्य किए गए हैं।