दैनिक सांध्य बन्धु गंगापुर सिटी, राजस्थान। प्यार और जज़्बातों के सामने जब समाजिक बंदिशें कमज़ोर पड़ जाती हैं, तब कुछ फैसले दिल से लिए जाते हैं। गंगापुर सिटी की रहने वाली बीएससी पास युवती रेनू ने ऐसा ही एक फैसला लिया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
रेनू ने एक सरकारी टीचर से तय अपनी शादी को ठुकरा दिया और कपड़ों की दुकान पर काम करने वाले अपने प्रेमी अरविंद सैनी से दिल्ली जाकर शादी कर ली। यह मामला तब सामने आया जब दोनों का एक वीडियो इंटरव्यू वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेम कहानी साझा की।
कोचिंग से मार्केट, फिर फेसबुक तक पहुंचा प्यार
रेनू ने बताया कि दो साल पहले कोचिंग सेंटर के पास एक दुकान पर अरविंद से उसकी पहली मुलाकात हुई थी। रेनू कोचिंग के बाद बाजार घूमने आई थी, वहीं अरविंद की दुकान पर नजरें मिलीं और बातचीत की शुरुआत हो गई। बाद में दोनों फेसबुक पर जुड़े और वहीं से उनका रिश्ता आगे बढ़ा।
"मुझे सरकारी नौकरी नहीं, उसका प्यार चाहिए"
रेनू के परिवार ने उसकी शादी एक सरकारी शिक्षक से तय की थी, लेकिन रेनू ने अरविंद के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। उसने कहा, "अरविंद की सच्चाई और मेहनत ने मेरा दिल जीत लिया। मुझे उसकी नौकरी से ज्यादा उसका प्यार चाहिए।"
चुपचाप घर छोड़ा और कर ली शादी
रेनू ने बताया कि वह बिना किसी को बताए पिछले दरवाजे से घर से निकली और अरविंद के पास चली आई। दोनों ने दिल्ली जाकर शादी कर ली। अब वह अपने फैसले से खुश हैं और अरविंद के साथ नया जीवन शुरू कर चुकी हैं।