दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संजीवनी नगर थानाक्षेत्र के धनवंतरी नगर में सुबह की सैर पर निकली दो महिलाओं से सोने की चैन लूटने वाले शातिर लुटेरे को क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने मिलकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चोरी की बाइक से अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि उसका एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वारका परिसर संजीवनी नगर निवासी प्रोफेसर रुचि पटेल और धनवंतरी नगर जैन मंदिर के पास रहने वाली दीक्षा चढ़ार से लुटेरों ने कुछ ही मिनट के अंतराल में सोने की चैन छीन ली थी। दोनों ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई, जिससे पुलिस को अंदेशा हुआ कि लूट की दोनों वारदातें एक ही गिरोह द्वारा की गई हैं।
एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी के पास रहने वाले साहिल बेन को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी कृष जाटव के साथ लूट को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के पास से एक सोने की चैन और लूट में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है। फरार साथी कृष जाटव की तलाश जारी है।
संगम कॉलोनी से चुराई थी बाइक
आरोपी साहिल ने पूछताछ में बताया कि लूट की योजना बनाने के बाद उन्होंने कोतवाली क्षेत्र की संगम कॉलोनी से बाइक चोरी की और उसी से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब आरोपियों से अन्य चोरी और लूट की घटनाओं की जानकारी जुटा रही है।