Bhopal News: रैपिडो बुक कर रहे युवक से मोबाइल छीनकर भागे लुटेरे

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। हबीबगंज इलाके में बुधवार देर रात एक युवक से मोबाइल लूट की वारदात हुई। युवक सड़क किनारे खड़े होकर रैपिडो कैब बुक कर रहा था, तभी एक अज्ञात लुटेरे ने धक्का देकर उसका स्मार्टफोन छीन लिया और फरार हो गया।

पीड़ित युवक आकाश त्रिपाठी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका Moto Edge 40 Neo मॉडल का फोन लूटा गया, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए है।

पुलिस के मुताबिक, वारदात के समय फोन कुछ घंटों तक ऑन रहा, लेकिन सुबह 7 बजे के बाद नेटवर्क बंद हो गया। जिससे आशंका है कि लुटेरे ने फोन बंद कर दिया या सिम कार्ड निकाल दिया।

एएसआई संतोष मार्कम ने बताया कि CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और मोबाइल नेटवर्क ट्रैक किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही लुटेरे को पकड़ने का दावा कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post