Jabalpur News: संजीवनी नगर पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ युवक को पकड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनी नगर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देशी पिस्टल और कारतूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी ने बताया कि आज विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रजिस्ट्री ऑफिस के सामने स्थित सड़क और प्लॉट में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है। पुलिस टीम ने तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी। 

तृप्ति लैंडमार्क प्लॉटिंग के आगे रोड पर मौजूद संदिग्ध ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम देवेन्द्र बर्मन (30), निवासी नोनी पंचायत, ग्राम खमदेही, थाना पाटन बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद की गई, जिसमें एक कारतूस लोड था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल और कारतूस जब्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post