दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार अब जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और नवोदय विद्यालय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगे। तापमान में लगातार हो रही वृद्धि और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। हालांकि, परीक्षाएं और मूल्यांकन कार्य पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही होंगे। कलेक्टर ने सभी स्कूल प्रबंधन से आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Tags
jabalpur