Jabalpur News: कचरा डंपिंग यार्ड में मिला कटा हुआ मानव पैर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब डंपिंग यार्ड में मानव शरीर का कटा हुआ पैर बरामद हुआ। यह डंपिंग स्टेशन थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है, ऐसे में घटना की जानकारी मिलते ही तिलवारा पुलिस, नगर निगम स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पुष्टि की कि यह कटा हुआ मानव पैर है, जिसे नगर निगम के सहयोग से दफनाया गया। मामले को पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए आसपास की बस्तियों, गुमशुदगी की रिपोर्ट्स और अन्य थानाक्षेत्रों में जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से डंपिंग यार्ड के पास से गुजरना मुश्किल हो गया था। वहां से तीव्र दुर्गंध आ रही थी, जिससे लोग नाक-मुंह ढके बिना निकल नहीं पा रहे थे।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह कोई अपराधिक कृत्य तो नहीं है। फॉरेंसिक टीम और सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले की जांच में जुट गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post