Jabalpur News: दृढ़ संकल्प की मिसाल बनीं शिवानी तिवारी, यूपीएससी में 294वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जबलपुर का मान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना विजय नगर में पदस्थ आरक्षक सतीष तिवारी की सुपुत्री कु. शिवानी तिवारी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 294वीं रैंक हासिल की है। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने शिवानी व उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं।

शिवानी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट एलायशिस स्कूल से प्राप्त की और स्नातक की पढ़ाई माता गुजरी कॉलेज से की। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के, सेल्फ स्टडी के माध्यम से यूपीएससी की कठिन परीक्षा की तैयारी की और सफलता प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने स्वयं शिवानी को परीक्षा और साक्षात्कार के दौरान मार्गदर्शन प्रदान किया था। आज 22 अप्रैल को, इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य एवं थाना प्रभारी विजय नगर वीरेन्द्र सिंह पवार की उपस्थिति में आरक्षक सतीष तिवारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसपी सम्पत उपाध्याय ने कहा, "यह सफलता दृढ़ संकल्प, समर्पण और कठोर मेहनत का नतीजा है। कु. शिवानी तिवारी ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और आत्मविश्वास बना रहे, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।"

जबलपुर पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस परिवार की ओर से शिवानी को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। 

शिवानी तिवारी को दैनिक सांध्य बन्धु परिवार की ओर से हार्दिक बधाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post