Jabalpur News: देवरानी ने देवर पर किया डंडे से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते हुए एक झगड़े में देवरानी ने देवर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित सोनू बर्मन (उम्र 35 वर्ष), निवासी खड़ी खेरमाई के पीछे लालकुआ ग्वारीघाट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

सोनू ने बताया कि देर रात लगभग 11:30 बजे वह और उसकी पत्नी नीता बर्मन आपस में घरेलू बात को लेकर चर्चा कर रहे थे। तभी उसकी पत्नी की बहन विनीता बर्मन बीच में आ गई और बहन का पक्ष लेते हुए उस पर शराब पीकर रोज झगड़ा करने का आरोप लगाने लगी। विवाद बढ़ने पर विनीता ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सोनू ने उसे गालियां देने से रोका, तो विनीता ने डंडे से हमला कर सिर में चोट पहुंचाई।

शिकायत पर ग्वारीघाट पुलिस ने विनीता बर्मन के खिलाफ भारतीय न्याया संहिता की धारा 296 और 118(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post