दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/ Jabalpur। जबलपुर में नई उड़ानों की आवश्यकता और संभावनाओं को लेकर होटल नर्मदा जैक्शन में एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया, जिसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस के शीर्ष अधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और शहर के प्रबुद्धजन शामिल हुए।
इस दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग और वाइस प्रेसिडेंट नेटवर्क प्लानिंग शशिकुमार चेटिया ने विशेष रूप से जबलपुर आकर शहर की आवश्यकताओं को समझा। अंकुर गर्ग ने कहा कि जबलपुर अब हमारी योजना में शामिल है, लेकिन एयर क्राफ्ट की कमी के चलते उड़ान में थोड़ा विलंब हो सकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही जबलपुर से नई उड़ानों पर विचार किया जाएगा।
हर वर्ग ने रखी एकजुट राय, फ्लाइट्स की बताई जरूरत
परिचर्चा में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने एक मंच से अपनी राय रखी और बताया कि जबलपुर से देश के प्रमुख शहरों – दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, पुणे, हैदराबाद – के लिए सीधी उड़ानों की सख्त जरूरत है। एक्सपर्ट प्रशांत पोल ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पर्यटन, व्यापार, शिक्षा व औद्योगिक गतिविधियों की जानकारी देकर बताया कि जबलपुर में वायुसेवा विस्तार की कितनी संभावनाएं हैं।
मंत्री राकेश सिंह ने बताया शहर का एयर कनेक्टिविटी इतिहास
कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि 2004 से पहले जबलपुर में केवल एक साधारण हवाई पट्टी थी। लेकिन अब जबलपुर मध्य भारत का प्रमुख गेटवे बन रहा है। पूर्व में किंगफिशर, जूम, स्पाइसजेट जैसी एयरलाइनों ने जबलपुर से उड़ानें शुरू कीं और आगे भी संभावनाएं हैं।
विशिष्ट जनों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत
इस मौके पर डीआरएम कमल तलरेजा, कुलगुरु प्रो. राजेश वर्मा, प्रो. पीके मिश्रा, डॉ. अशोक खंडेलवाल, एडवोकेट डीके जैन, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय, निगम आयुक्त प्रीति यादव समेत शहर के विभिन्न संगठनों और सेक्टरों से जुड़ी प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।
प्रबुद्धजनों ने दिया सुझाव, हर बड़े शहर के लिए चाहिए वायु सेवा
पूर्व न्यायाधीश डीएम धर्माधिकारी, लेफ्टिनेंट जनरल पीएफ शेखावत, एडवोकेट जनरल प्रशांत सिंह, संजय सेठी समेत तमाम विशिष्टजनों ने जबलपुर से नई उड़ानों की आवश्यकता पर सहमति जताई और कहा कि यह आयोजन शहर के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
आशा की उड़ान – जबलपुर जल्द बनेगा हवाई कनेक्टिविटी का हब
इस ऐतिहासिक प्रयास से यह स्पष्ट हुआ कि जब शहर हित के लिए हर वर्ग एक साथ आता है, तो परिवर्तन निश्चित होता है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जबलपुर से नई उड़ानों का शुभारंभ होगा।