दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना हनुमानताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर सटोरिये को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी और 4 हजार 940 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेवक किराना दुकान के पीछे एक व्यक्ति सट्टा लिख रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और हनुमानताल पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। घटनास्थल पर भीड़ लगी हुई थी और मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखता मिला।
पुलिस को देखकर भीड़ तो भाग गई, लेकिन सट्टा लिख रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेश गुप्ता (54 वर्ष), निवासी मरघटाई रोड, सरकारी कुआ, हनुमानताल बताया। आरोपी के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।