दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक ने दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की शिकायत आशीष बेन (26 वर्ष), निवासी बड़ा पत्थर रांझी ने थाने में दर्ज कराई है।
आशीष ने बताया कि वह मजदूरी करता है और मंगलवार सुबह अपने दोस्त साहिल, साहिल की बुआ नीलम राजपूत और चचेरे भाई सोनू बेन के साथ ऑटो से मजदूरी करने पनागर आए थे। प्रताप धर्मकांटा के पास उतरकर वे पैदल पनागर की ओर जा रहे थे, तभी सुबह करीब 8:15 बजे पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 20 ML 3128) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए नीलम राजपूत और सोनू बेन को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों को हाथ, पैर व शरीर में गंभीर चोटें आईं। घायलों को तुरंत साहिल की मदद से ऑटो से इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया।
पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur