दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिहोरा क्षेत्र में उल्दना ब्रिज के पास एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने सामने चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए।
तेवरी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी निवासी मुकेश प्रजापति (42 वर्ष) ने सिहोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथी ज्ञान सिंह के साथ बाइक से जबलपुर जा रहे थे। जैसे ही वे उल्दना ब्रिज के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज गति और लापरवाहीपूर्वक चल रही बाइक (क्रमांक MP 20 MX 2696) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में मुकेश और ज्ञान सिंह दोनों सड़क पर गिर पड़े और उनके हाथ, पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। ज्ञान सिंह को अधिक चोटें आने पर तत्काल इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने मामले में आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।