दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कटंगी क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे मजदूरों को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीन मजदूर घायल हो गए। देवी शरण गौंड़ (40 वर्ष) निवासी धनगौर कला, दमोह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मजदूरी करता है और हाल में जबलपुर के दमोहनाका में रह रहा है।
देवीशरण ने बताया कि वह अपने भाई गंगाधर गौंड़ और अन्य मजदूर साथियों वीरेन्द्र सिंह, हरित सिंह राजपूत और फग्गो बाई यादव के साथ पाटन रोड में मजदूरी करने के बाद पैदल ग्राम पौड़ी की ओर लौट रहे थे। बीती शाम करीब 7:30 बजे जब वे ग्राम डुंगरिया स्कूल के पास पुलिया पर पहुंचे, तभी पाटन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (क्रमांक एमपी 20 सीएल 3215) ने पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में गंगाधर गौंड़, हरित सिंह राजपूत और फग्गो बाई यादव को गंभीर चोटें आईं। घायलों को तत्काल जबलपुर इलाज के लिए रवाना किया गया। कटंगी पुलिस ने मामले में धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।