दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पाटन अंतर्गत ग्राम पौड़ी (उड़ना) में तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही कार ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गईं। घटना की रिपोर्ट श्रीमती अंजो बेन (35 वर्ष) ने दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि बीती शाम करीब 6:45 बजे वह अपनी सहेली सोमा बाई और छोटे बेटे सुमित के साथ गांव के पास स्थित स्कूल के पास घूमने गई थीं। जब वे उड़ना और पौड़ी के बीच मेन रोड पर पहुंचे, तभी एमपी 20 सीए 9602 क्रमांक की एक कार तेज गति से आई और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें सामने से टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से भी जा टकराई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
इस दुर्घटना में अंजो बेन और सोमा बाई को हाथ-पैर और शरीर में चोटें आई हैं। दोनों का उपचार शासकीय अस्पताल पाटन में किया गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।