Jabalpur News: तेज रफ्तार स्कार्पियो सोमती नदी पुल से गिरकर पलटी, चार की मौत, दो घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर /Jabalpur  जबलपुर जिले के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सोमती नदी के पुल से नीचे जा गिरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कार्पियो कार चरगवां से जबलपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में सोमती नदी के पुल पर वाहन अचानक अनियंत्रित हुआ और तेज रफ्तार के चलते पुल से नीचे गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही नजदीकी गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। भारी मशक्कत के बाद वाहन से चार शव बाहर निकाले गए, जबकि दो घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा उनकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post