दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना शहपुरा क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार टाटा एलपीडी 407 वाहन की टक्कर से मजदूरी कर लौट रहे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय यादवेन्द्र यादव निवासी ग्राम नटवारा के रूप में हुई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के पिता मनमोहन यादव (उम्र 48 वर्ष) ने बताया कि वे और उनके दोनों बेटे – यादवेन्द्र और धनंजय यादव – मजदूरी का काम करते हैं। बीती शाम वह और बड़ा बेटा यादवेन्द्र शहपुरा से काम खत्म कर पैदल एनएच 45 से अपने गांव नटवारा लौट रहे थे। रास्ते में गंजकटंगा मोड़ स्थित ठाकुर के पान टपरे पर वह बीड़ी पीने रुके, जबकि यादवेन्द्र थोड़ी दूर पैदल आगे बढ़ गया।
इसी दौरान जबलपुर की दिशा से आ रही तेज रफ्तार टाटा एलपीडी 407 (क्रमांक DL 1 LP 8822) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए यादवेन्द्र को जोरदार टक्कर मार दी और भोपाल की ओर भाग गया। टक्कर लगने से यादवेन्द्र सड़क पर गिर पड़ा। जब पिता मनमोहन वहां पहुंचे, तो देखा कि बेटे के चेहरे, नाक और मुंह में गंभीर चोटें थीं और वह अचेत था।
यादवेन्द्र को तुरंत अस्पताल शहपुरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शहपुरा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।