Jabalpur News: रामनवमी पर जबलपुर में सख्त सुरक्षा प्रबंध; पुलिस-RAF का फ्लैग मार्च, शांति बनाए रखने की अपील

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रामनवमी पर्व पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। खासकर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गढ़ा सूपाताल और मुजावर मोहल्ला जैसे क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ डेल्टा 106 सीआरपीएफ और आरएएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

गढ़ा सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर शहर में कई जगहों पर शोभायात्राएं और धार्मिक आयोजन होने वाले हैं, जिसे देखते हुए सतर्कता बढ़ाई गई है। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

प्रशासन ने आमजन से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। साथ ही असामाजिक तत्वों को चेताया गया है कि शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सशस्त्र बलों ने गढ़ा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रशासन का पूरा फोकस इस बात पर है कि त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो और सभी वर्ग के लोग इसे मिलजुल कर मनाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post