Jabalpur News: सीएम राइज स्कूल के छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत, नि:शुल्क बस सेवा की प्रक्रिया तेज़

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद जबलपुर के सीएम राइज स्कूल के छात्रों को जल्द ही नि:शुल्क बस सेवा का लाभ मिलने वाला है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं, जिनमें से 12 निविदाएं प्राप्त हुई हैं। यह पांचवीं बार है जब बस सेवा के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।

नई व्यवस्था के तहत, सांदीपनी विद्यालय (सीएम राइज स्कूल) से 2 से 15 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। इससे छात्रों को साइकिल, ऑटो या निजी वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वे सुरक्षित व समय पर स्कूल पहुंच सकेंगे।

विद्यालय की प्राचार्या किरण राव ने बताया कि यह सुविधा दूरदराज के इलाकों से आने वाले बच्चों के लिए वरदान साबित होगी। छात्र स्वास्तिक पटेल, सिद्धार्थ और गुंजन ने इस निर्णय पर खुशी जाहिर की और कहा कि इससे उनकी पढ़ाई में बाधाएं कम होंगी।

विद्यालय प्रबंधन को उम्मीद है कि इस सुविधा के शुरू होने से अभिभावकों की चिंता कम होगी और सीएम राइज स्कूलों में नामांकन बढ़ेगा। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि यह सेवा कब से प्रभावी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post