Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक ने किया थाना खितौला का वार्षिक तथा मझगवॉ का औचक निरीक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने थाना खितौला का वार्षिक निरीक्षण तथा थाना मझगवॉ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एस.डी.ओ.पी. सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा, थाना प्रभारी खितौला श्रीमति अर्चना सिंह जाट एवं थाना प्रभारी मझगवॉ धन्नू सिंह गौड़ उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने के मालखाने में जप्ती माल, हथियार, राईट ड्रिल सामग्री की स्थिति का जायज़ा लिया तथा हवालात एवं थाने में रखे जाने वाले रजिस्टरों की स्थिति को भी परखा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि रजिस्टरों की नियमित रूप से अद्यतन प्रविष्टि की जाए और लंबित सी.एम. हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का शीघ्र समाधान हो।

श्री उपाध्याय ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए उनकी शिकायतों पर तुरंत और विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। सक्रिय गुंडा-बदमाशों, चाकूबाजों और आदतन अपराधियों के विरुद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट एवं गुण्डा फाइल तैयार की जाए जिनका आपराधिक रिकॉर्ड दो या दो से अधिक मामलों का है, और उनके खिलाफ फाइनल बाउंड ओवर कराया जाए ताकि उल्लंघन की स्थिति में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 141 (पूर्व में 122 जा.फौ.) के अंतर्गत कार्रवाई हो सके। जिन आरोपियों ने जमानत पर रहते हुए फिर से अपराध किए हैं, उनकी जमानत विधिवत निरस्त कराई जाए।

गंभीर मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पतासाजी तेज करने व इनाम घोषित करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। थाना क्षेत्र के संपत्ति संबंधी अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर प्राथमिकता से निगरानी फाइल एवं गुण्डा फाइल खोली जाए।

उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा कि किसी भी घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुँचकर निष्पक्ष कार्रवाई करें, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय बना रहे। साथ ही उन्होंने थाने में उपस्थित कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और किसी भी प्रकार की समस्या के त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के अंत में उन्होंने शासकीय क्वार्टर एवं शासकीय भूमि का भी निरीक्षण किया और समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post