दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम के लिए कांबिंग गस्त का अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर और देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित 81 टीमों ने दबिश दी और कई महत्वपूर्ण कार्यवाही की।
289 वारंट तामील, फरार आरोपी गिरफ्तार
कांबिंग गस्त के दौरान 120 गैर म्यादी और 133 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। इसके साथ ही 36 जमानती वारंट भी तामील किए गए। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिससे पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
अवैध शराब कारोबार पर कड़ी कार्रवाई
कांबिंग गस्त में 38 आरोपी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त पाए गए। पुलिस ने उनके पास से 45 लीटर कच्ची शराब और 534 पाव देशी/विदेशी शराब जप्त की। यह कार्रवाई अवैध शराब व्यापार को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गई चेकिंग
कांबिंग गस्त के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और मुसाफिरखाना में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस ने देर रात आने-जाने वालों से पूछताछ की और सक्रिय गुंडे बदमाशों को चेक किया।