UP News: अस्पताल में नर्स की संदिग्ध मौत, गले की हड्डियां टूटीं, संचालक पर हत्या का केस

दैनिक सांध्य बन्धु संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले में स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के टेमा रहमत स्थित संस हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में यह घटना घटी। 24 वर्षीय नर्स ममता, सोमवार रात अस्पताल में ड्यूटी पर थी और उसने फोन पर अपनी मां से कहा था कि वह रात में यहीं रुकेगी और सुबह घर लौटेगी।

मंगलवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो अस्पताल के स्टाफ ने दरवाजा खोला, जहां वह बेसुध हालत में मिली। गले पर तीन जगह खरोंच के निशान थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी तीन गले की हड्डियां टूटी पाई गईं। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

पुलिस ने अस्पताल संचालक रामजी राव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सीएमओ के निर्देश पर अस्पताल को सील कर दिया गया है। पोस्टमार्टम डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ किया गया और वेजाइनल स्वाब का नमूना जांच के लिए भेजा गया है।

इस बीच पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को कब्जे में ले लिया है, लेकिन कैमरों में रात के वक्त किसी संदिग्ध की गतिविधि नहीं दिखी है। वहीं यह भी जांच की जा रही है कि क्या कोई हत्यारा हॉल से छत की ओर बनी सीढ़ी के रास्ते कमरे में घुसा।

सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में सरकारी डॉक्टर भी ड्यूटी देते थे और घटना की रात ममता के साथ एक अन्य नर्स भी मौजूद थी, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतका पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और अपने दम पर कुछ कर गुजरने का सपना देख रही थी।

फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है, लेकिन परिजन अस्पताल और पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी से संतुष्ट नहीं हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post