दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की उड़न दस्ते ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्थानों से भारी मात्रा में अवैध मदिरा जब्त की है।
324 लीटर देशी शराब के साथ टाटा सफारी जब्त, आरोपी गिरफ्तार
सहायक आबकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबे एवं जिला उड़नदस्ता प्रभारी परमानंद कोरचे के नेतृत्व में वृत्त शहपुरा उत्तर में थाना कटंगी अंतर्गत बेलखाड़ू-करारी मार्ग पर एक टाटा सफारी कार (क्रमांक MP20CD4787) को रोककर तलाशी ली गई। वाहन से 324 बल्क लीटर देशी मदिरा बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये आँकी गई है।
इस मामले में प्रमोद कुमार जायसवाल को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क) एवं 34 (2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
घाना गांव में दबिश, 73.2 लीटर अवैध मदिरा बरामद
एक अन्य कार्रवाई में प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक रुपाली जैन के नेतृत्व में वृत्त शहपुरा दक्षिण (ब) के ग्राम घाना (थाना तिलवारा) में अमर मल्लाह के घर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान 240 पाव देशी मदिरा प्लेन (43.2BL) और 30 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। कुल जप्त शराब की मात्रा 73.2 लीटर और अनुमानित कीमत 22,500 रुपये बताई गई।
आरोपी के विरुद्ध भी मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(क) व 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।