गुना में तनाव बरकरार: पत्थरबाजी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे वीएचपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दैनिक सांध्य बन्धु गुना। हनुमान जयंती के जुलूस पर हुए पथराव के तीसरे दिन भी शहर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और बुलडोजर एक्शन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान जब कार्यकर्ता उस गली की ओर बढ़े जहां पत्थरबाजी हुई थी, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। कार्यकर्ताओं के न मानने पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान कुछ कार्यकर्ता मुख्य जुलूस से अलग होकर हाट रोड की ओर निकल गए। जैसे ही ये लोग जगत दर्शन के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें लौटा दिया। फिर ये कार्यकर्ता जगदीश कॉलोनी होते हुए कर्नलगंज जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वहां भी पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर कर दिया।

IG और DIG ने की बैठक, 17 आरोपी गिरफ्तार

घटना को गंभीरता से लेते हुए आईजी अरविंद सक्सेना और DIG अमित सांघी गुना पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की। अब तक इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसपी ने खुद संभाला मोर्चा

प्रदर्शन के दौरान एसपी भी सक्रिय रहे। उन्होंने खुद हाथ में डंडा लेकर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया।

कलेक्टर-एसपी को हटाया जाए

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि गुना में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने मांग की कि गुना कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाया जाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post