दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और मूर्तियां पार कर दीं।
करमेता में बंद मकान से लाखों के जेवर गायब
माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रहने वाले रंजन कुमार पाण्डे (37), जो विद्युत विभाग में कनिष्ठ अभियंता हैं, परिवार सहित पटना (बिहार) गए हुए थे। आज जब उन्होंने अपने मोबाइल पर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो सामान अस्त-व्यस्त नजर आया। संदेह होने पर उन्होंने पड़ोसी को फोन कर चेक करने को कहा। पड़ोसी ने बताया कि मुख्य गेट का कुंदा टूटा हुआ है और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ मिला।
चोर घर से सोने की बेंदी, नथ, बाली, सुई-धागा, लोंग, लॉकेट, चांदी की पायल, सिक्के और 8 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया। मामले में माढ़ोताल थाना पुलिस ने धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
तेवर में ऑफिस की छत फाड़कर चुराई मूर्तियां
भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में स्थित अनिल मोटर्स के ऑफिस में भी चोरी की वारदात हुई। ऑफिस मालिक राजकुमार जैन (40) ने बताया कि आज सुबह 9 बजे कर्मचारी ने सूचना दी कि केबिन का दरवाजा अंदर से लॉक है। जब ऑफिस पहुंचे तो पाया कि पीछे की ग्रिल तोड़कर छत की सीलिंग के रास्ते कोई चोर अंदर आया था।
चोर ऑफिस से चांदी की चार मूर्तियां, एक कलश और एक लोटा जिनकी कीमत लगभग 45 हजार रुपये है, चुरा ले गया। भेड़ाघाट पुलिस ने भी धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।