दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम की शांति को मंगलवार दोपहर आतंकियों ने खून से रंग दिया। बैसरन घाटी में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर आतंकी हमले में एक टूरिस्ट की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। मृतक को गोली सिर में मारी गई थी।
सेना की वर्दी में आए थे आतंकी, नाम पूछकर मारी गोली
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, दो आतंकी सेना की वर्दी में आए थे। उन्होंने पहले एक पर्यटक से उसका नाम पूछा, और नाम सुनते ही सीधे सिर में गोली मार दी। इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए।
घायलों में स्थानीय लोग भी शामिल
हालांकि प्रशासन के अनुसार 8 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, लेकिन PTI के मुताबिक यह संख्या 12 तक हो सकती है। घायलों में कुछ स्थानीय नागरिक भी शामिल हैं। सभी का इलाज पास के अस्पतालों में जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है।
पीएम मोदी ने ली स्थिति की जानकारी
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। शाह ने तत्काल दिल्ली में आपात बैठक बुलाई। बता दें कि गृहमंत्री ने हाल ही में 6 से 8 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।
अमरनाथ यात्रा का मुख्य रूट
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। पहलगाम यात्रा का अहम रूट है और यहां से अमरनाथ गुफा तक पहुंचने में तीन दिन लगते हैं। इसलिए सुरक्षा को लेकर प्रशासन पहले ही अलर्ट पर था।
इन्होने कहा
महबूबा मुफ्ती: "हमले की कड़ी निंदा करती हूं। यह घटना कश्मीर की मेहमाननवाजी के खिलाफ है। अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए।"
उमर अब्दुल्ला: "घटना से स्तब्ध हूं। पर्यटकों पर हमला अमानवीय कृत्य है। मैं तुरंत श्रीनगर लौट रहा हूं।"
आतंकियों की बढ़ती गतिविधियां: बीते दिनों की घटनाएं
12 अप्रैल: अखनूर में मुठभेड़ के दौरान JCO कुलदीप चंद शहीद।
11 अप्रैल: किश्तवाड़ में 3 जैश आतंकियों को मारा गया।
4-5 अप्रैल: पुंछ में LoC पर 4-5 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर।
मार्च में कठुआ: एक महीने में तीन एनकाउंटर हुए। एक में SOG के 4 जवान शहीद हुए।