Jabalpur News: स्वामी राघव देवाचार्य को धमकी देने वाला आरोपी हिरासत में, 5 अन्य युवक राउंडअप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दिगंबर अखाड़े के जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी देने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी अकील अंसारी पिता अलाउद्दीन अंसारी जोकि  गोहलपुर क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 5 अन्य युवकों को भी राउंडअप किया है, जो संदेह के दायरे में हैं।

घटना के बाद साइबर सेल और मदनमहल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इंस्टाग्राम से आपत्तिजनक पोस्ट का सुराग लगाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने बताया कि कई सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की गई, जिसमें एक अकाउंट से धमकी भरी पोस्ट सामने आई। प्रारंभिक जांच में यह संकेत भी मिले हैं कि आरोपी अकेला नहीं, बल्कि उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।

13 अप्रैल को मिली थी धमकी

स्वामी राघव देवाचार्य को 13 अप्रैल को इंस्टाग्राम के माध्यम से दो दर्जन से अधिक आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए थे। इन संदेशों में उन्हें ‘सिर तन से जुदा’ करने और जान से मारने की धमकियां दी गई थीं। यह धमकियां तब दी गईं, जब उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं और धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणियों का विरोध किया था।

इस मामले में हिंदू संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए 24 घंटे में कार्रवाई की मांग की थी और आंदोलन की चेतावनी दी थी। इससे पहले, 8 अप्रैल को हनुमान ताल निवासी अब्दुल मजीद द्वारा बूढ़ी माता को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में संत समाज ने 9 अप्रैल को थाने का घेराव किया था। पुलिस ने 11 अप्रैल को अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

स्वामी राघव देवाचार्य को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। 10 जनवरी 2024 को उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने पत्र में बताया था कि उनके खिलाफ कई बार आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post