Indore News: चिलचिलाती धूप में लोट लगाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा दंपती, दो साल से प्लॉट पर कब्जे से थे परेशान

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। भीषण गर्मी और जलते आसमान के बीच मंगलवार को इंदौर कलेक्ट्रेट में एक मार्मिक दृश्य सामने आया। न्याय की आस लिए एक बुजुर्ग दंपती जमीन पर लोटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। तेजाजी नगर निवासी रामचरण बागवान और उनकी पत्नी ने दो साल से अपने प्लॉट पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।

41 डिग्री तापमान में लोटकर पहुंचे दंपती

मंगलवार को इंदौर का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था। ऐसे में जब बुजुर्ग दंपती कलेक्टोरेट के मेन गेट से लेकर पोर्च तक लोटते हुए पहुंचे, तो हर कोई हैरान रह गया। पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, मगर दंपती का कहना था कि अब उनके पास यही आखिरी तरीका है जिससे शायद कोई सुनवाई हो।

कब्जाधारियों से परेशान, मिल रही धमकियां

दंपती ने बताया कि शेखर और गोलू नामक दो युवकों ने उनके प्लॉट पर जबरन कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। वे पुलिस और प्रशासन के चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

कलेक्टर नहीं मिले, अधिकारियों ने दिया आश्वासन

जब दंपती अंदर पहुंचे तो कलेक्टर आशीष सिंह मौजूद नहीं थे। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका मामला गंभीरता से लिया जाएगा और गुरुवार तक उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया गया कि मामला पुलिस से संबंधित है, जिसे जल्द ही रेफर किया जा रहा है।

"अगर अब भी न्याय नहीं मिला, तो सीएम से लगाऊंगा गुहार"

रामचरण बागवान का कहना है कि अगर इस बार भी न्याय नहीं मिला, तो वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सीधी गुहार लगाएंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post