Jabalpur News: धर्मपरिवर्तन के लिए बरगला रहा था डॉक्टर, किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक होम्योपैथिक डॉक्टर पर नाबालिग किशोरी को धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से प्रभावित करने का आरोप लगा है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी डॉक्टर खालिद खान को क्रेशर बस्ती स्थित उसके क्लिनिक से गिरफ्तार कर लिया।

इलाज के बहाने लिया संपर्क

पुलिस के अनुसार, अगस्त 2024 में डॉक्टर खालिद खान की मुलाकात एक बीमार किशोरी से हुई थी। इलाज के दौरान उसने दवा देने के बहाने लड़की का मोबाइल नंबर लिया और फिर लगातार संपर्क में रहने लगा। आरोप है कि वह किशोरी को फोन पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता रहा और धीरे-धीरे उसकी धार्मिक सोच को बदलने की कोशिश करने लगा।

परिजनों को हुआ शक, थाने में दर्ज कराई शिकायत

कुछ समय बाद परिजनों ने नोटिस किया कि किशोरी की धार्मिक गतिविधियों में बदलाव आ रहा है। वह पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से दूरी बना रही थी और रोज़ा रखने लगी थी। शक होने पर परिजनों ने पहले उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उन्होंने तिलवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

क्लिनिक से दबोचा गया आरोपी डॉक्टर

शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी डॉक्टर को उसके क्लिनिक से गिरफ्तार कर लिया। तिलवारा थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ नाबालिग को बरगलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post