MP News: युवती ने बंद की बातचीत, बौखलाए युवक ने जहर खिलाकर ले ली जान

दैनिक सांध्य बन्धु रीवा। रीवा जिले के मझगवां थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जिसमे तीन माह से बातचीत बंद होने से नाराज युवक मोनू पटेल ने 22 वर्षीय युवती को घर में घुसकर जबरन जहर की गोलियां खिला दीं और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया।

मामला ग्राम कुम्हावारा निवासी मोनू पटेल और एक युवती के बीच एक साल पुराने प्रेम संबंध का है। युवती ने मोनू की हरकतों से परेशान होकर बातचीत बंद कर दी थी। नाराज मोनू ने शनिवार रात युवती के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।

युवती को उल्टियां होने पर स्वजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, अब आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराएं भी जोड़ी जा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post