Jabalpur News: बदमाश ने कांग्रेस पार्षद से की धक्का-मुक्की, समर्थकों ने घेरा थाना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के क्रेशर बस्ती में रहने वाले बदमाश प्रवृत्ति के एक युवक ने क्षेत्रीय पार्षद के साथ धक्का-मुक्की कर दी। जिसके बाद पार्षद और उनके समर्थकों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक क्रेशर बस्ती में रहने वाला साहिल नाम का लड़का कुछ लोगों को अवैध कब्जे करके वहां स्थापित करवा रहा है। 

साथ ही वहां रहने वाली महिलाओं से अभद्रता करता है। इस बात की जानकारी जब कांग्रेस पार्षद अनुपम जैन को लगी तो उन्होंने जाकर विरोध जताया लेकिन साहिल अपनी गलती मानने की जगह उनसे ही विवाद कर धक्का-मुक्की करने लगा। जिसके बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग थाने पहुंचे और साहिल पर कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post