दैनिक सांध्य बंधु जबलपुर। जबलपुर के शासकीय आदर्श आई.टी. आई कॉलेज से चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार कॉलेज परिसर स्थित पीडीबी बिल्डिंग के एक कमरे में रखी गई करीब 25 से 30 बैटरियां, जिनकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है, रहस्यमयी तरीके से चोरी हो गईं। हैरानी की बात यह है कि जहां से बैटरियां गायब हुईं, उस कमरे में बकायदा ताला लगा हुआ था। यह घटना 25 तारीख की बताई जा रही है, लेकिन अब तक इस संबंध में 2 अप्रैल को माढ़ोताल थाने में केवल आवेदन दिया है अभी तक कोई स्नगुक्र दर्ज नहीं कराई गई है। जबकि कॉलेज कर्मचारियों ने अगले ही दिन, यानी 26 तारीख को प्रधानाचार्य को इस चोरी की सूचना दी, जिसके बाद एक जांच समिति का गठन किया गया है।
हालांकि, योगेन्द्र ठाकरे को जांच सौंपी गई है, वे वर्तमान में चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हैं, जिससे जांच प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है। इस संबंध में प्राचार्य सुनील लालावत से जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वह अभी सीसीटीवी फुटेज के आने का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों में अधिकतम 15 दिन की ही रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहती है। चूंकि यह चोरी की घटना 25 मार्च की है और आज 11अप्रैल है अब तक फुटेज निकाले नहीं गए हैं, ऐसे में संभावना है कि अब वह रिकॉर्डिंग सिस्टम से स्वतः डिलीट हो चुकी होगी और अब जांच के लिए सबसे अहम कड़ी खो चुकी है। माना जा रहा है इस चोरी में किसी अंदरूनी व्यक्ति की भूमिका हो सकती है, और शक की सुई कुछ अधिकारियों की ओर भी घूम रही है। फिलहाल, पूरे मामले पर पर्दा पड़ा हुआ है और कॉलेज प्रबंधन की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है।