दैनिक सांध्य बन्धु सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शामिल एक पुलिस वाहन ग्राम बेदाखेड़ी के पास हादसे का शिकार हो गया। यह दुर्घटना शनिवार को आष्टा थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब शिवराज सिंह चौहान भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर की ओर जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, काफिले में शामिल एक फॉलो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल पुलिसकर्मियों की पहचान एएसआई एसपी सिमोलिया, नीरज शुक्ला और आकाश अटल के रूप में हुई है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
इसी दिन रायसेन जिले के खंडेरा माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे पैदल श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए।
Tags
madhya pradesh