News Update: 5 दिन बाद थी शादी, दुल्हन प्रेमी संग फरार होकर ले गई जेवर-नकदी; थाने पहुंचे पिता

दैनिक सांध्य बन्धु बरेली (उत्तर प्रदेश)। शादी से ठीक 5 दिन पहले एक युवती प्रेमी संग फरार हो गई। यह मामला बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां शादी की तैयारियों में जुटे परिजनों को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब दुल्हन घर से लाखों की नकदी और जेवरात लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पिता ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं पुलिस लड़की और उसके प्रेमी की तलाश में जुटी है।

खेत में थे परिजन, प्रेमी बहला-फुसलाकर ले गया

मामला शाम का है। पीड़ित पिता मनवीर सिंह ने बताया कि वे खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे, जबकि बेटी को शादी की तैयारियों के कारण घर पर ही रहने को कहा गया था। इसी दौरान भोजीपुरा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी योगेश उनके घर आया और बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया।

गहने-नकदी और बैंक बैलेंस भी ले गई दुल्हन

शिकायत में बताया गया कि युवती घर से शादी के लिए तैयार किए गए पांच तोले सोने के गहने, आठ तोला चांदी और एक लाख रुपये नकद भी ले गई है। इसके अलावा उसके बैंक खाते में करीब 50 हजार रुपये भी हैं।

रिश्तेदारों पर भी लगाया मदद का आरोप

पीड़ित ने आरोप लगाया कि योगेश के रिश्तेदार रामनरायण और उसकी पत्नी, जो उनके गांव में ही रहते हैं, उन्होंने भी इस भागने में मदद की। जब उन्होंने उन लोगों से बेटी के बारे में पूछा तो गाली-गलौज और धमकी दी गई।

पुलिस ने शुरू की तलाश, टीमें गठित

शीशगढ़ कोतवाली पुलिस ने पिता की शिकायत पर प्रेमी योगेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मैन्युअल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से युवती और प्रेमी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल दोनों की लोकेशन का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

थाने में बिलखते हुए पिता ने कहा कि बेटी के भाग जाने से परिवार की समाज में बदनामी हो रही है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द बेटी को खोज निकालने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post