दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर न केवल गाली-गलौज की, बल्कि एक स्ट्रीट डॉग को लोहे की सरिया से बेरहमी से पीट डाला। डॉग की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
यह दर्दनाक घटना सोमवार शाम को घटी। आरोपी युवक नानू राठौर पहले महिला मीरा देवी से विवाद करने उनके घर में घुसा और फिर जातिसूचक गालियां देते हुए स्ट्रीट डॉग पर हमला कर दिया। जब महिला ने डॉग को बचाने की कोशिश की, तो युवक ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे महिला की पसली टूट गई।
वीडियो में कबूल किया जुर्म, बोला- थाने जाकर बता देना मैंने ही मारा है
घटना के दौरान कुछ बच्चों ने युवक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। वीडियो में आरोपी सरिया लहराते हुए कहता दिख रहा है— "जाओ थाने में कहना कि मैंने (नानू राठौर) मारा है इसे।"
मीरा देवी ने माधौगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि लॉकडाउन के समय से वे एक स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही थीं, जो उनके घर के आसपास रहता है। आरोपी युवक को इस डॉग से नफरत है क्योंकि उसका खुद का एक पालतू कुत्ता है और उसे कुत्तों की लड़ाई कराने का शौक है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी
माधौगंज थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश की जा रही है।