दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनीनगर क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित विपिन पाठक (36), निवासी नब्बे क्वार्टर, संजीवनीनगर ने पुलिस को बताया कि वह छिंदवाड़ा की बसंत कॉलोनी में एक फाइनेंस कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है। बीते दिनों वह अपनी पत्नी के साथ छिंदवाड़ा गया हुआ था।
जब वह बीती रात करीब 9 बजे घर लौटा तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि आलमारी के लॉकर से सोने का एक सिक्का, चांदी के सात सिक्के, एक जोड़ी पायल और 10 हजार रुपये नकद गायब थे। अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना संजीवनीनगर पुलिस ने धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।