भोपाल में सीआईडी आरक्षक के घर चोरी: एक महीने बाद दर्ज हुई एफआईआर, बेटे के दोस्त पर शक

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी की रेडियो कॉलोनी में स्थित सीआईडी आरक्षक किशोर सिंह के घर चोरी की वारदात सामने आई है। चोर घर से दो सोने की चेन और एक अंगूठी लेकर फरार हो गए। यह वारदात करीब एक महीने पहले हुई थी, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच के बाद रविवार को एफआईआर दर्ज की है।

इंदौर गए थे पति-पत्नी, घर पर थे बच्चे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय किशोर सिंह और उनकी पत्नी इंदौर गए हुए थे। घर पर उनका बेटा और बेटी मौजूद थे। इस दौरान बेटे का एक दोस्त दो बार घर मिलने आया था, जिससे अब चोरी का शक जताया जा रहा है।

गहनों की ड्रॉअर खोलते ही उड़े होश

शनिवार को जब किशोर सिंह ने गहनों की ड्रॉअर खोली तो उन्हें पता चला कि उसमें रखी दो सोने की चेन और एक अंगूठी गायब है। बच्चों से बातचीत में पता चला कि उनके इंदौर प्रवास के दौरान बेटा अपने दोस्त से मिला था।

बेटे के दोस्त पर संदेह, पुलिस कर रही पूछताछ की तैयारी

कमलानगर पुलिस के मुताबिक, चोरी में घर का सामान या ताले नहीं टूटे हैं, जिससे आशंका है कि आरोपी घर के भीतर के किसी जानकार व्यक्ति का हो सकता है। बेटे के दोस्त पर संदेह के आधार पर पुलिस अब उससे पूछताछ की तैयारी में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post