Politics: AICC प्रतिनिधियों की सूची पर MP कांग्रेस में मचा घमासान, जीतू पटवारी के फैसलों पर उठे सवाल

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में उस समय अंदरूनी घमासान मच गया जब प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा AICC प्रतिनिधियों की नई सूची जारी की गई। अहमदाबाद में 8-9 अप्रैल को होने वाले कांग्रेस अधिवेशन से पहले घोषित इस सूची में कई पुराने चेहरों की जगह नए नाम शामिल किए गए हैं, जिसे लेकर पार्टी के भीतर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है।

मंदसौर की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने नीमच जिले के प्रतिनिधित्व को लेकर खुलकर विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि नीमच से उमराव सिंह गुर्जर की जगह नर्मदापुरम के गौरव रघुवंशी को प्रतिनिधि बनाए जाने से वह असहमत हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गौरव से उनकी कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है, लेकिन नीमच में भी योग्य और अनुभवी नेता मौजूद हैं जिन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी।

जीतू पटवारी ने 27 मार्च को सूची जारी करते हुए कहा कि कई पुराने प्रतिनिधियों की मृत्यु हो चुकी है या वे पार्टी छोड़ चुके हैं। ऐसे में नए प्रतिनिधियों को शामिल करना जरूरी हो गया था। उन्होंने दावा किया कि अधिकतर प्रतिनिधि उन्हीं जिलों से लिए गए हैं, जहां से पूर्व प्रतिनिधि थे।

इस सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी की जगह कुणाल चौधरी और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत की जगह पंकज उपाध्याय को प्रतिनिधित्व दिया गया है। यह बदलाव भी पार्टी के कुछ धड़ों को रास नहीं आए हैं।

कांग्रेस के इस अंदरूनी विवाद पर बीजेपी ने भी चुटकी लेने में देर नहीं की। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि AICC डेलीगेट्स की नई सूची के 'खेला' के बाद कांग्रेस में बवाल तय है। उन्होंने मीनाक्षी नटराजन के विरोध को एक बड़ी नाराजगी की शुरुआत बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post