Jabalpur News: कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल, जानें पूरा शेड्यूल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पश्चिम मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के जबलपुर शहर संभाग अंतर्गत 9 अप्रैल 2025, बुधवार को विद्युत लाइन के रखरखाव कार्य के चलते सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान चौथापुल फीडर (फीडर कोड 4242) से जुड़े क्षेत्र विशेष रूप से कटंगा APR कॉलोनी और गोरखपुर मार्केट के आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे। विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि कार्य की प्रगति के अनुसार शटडाउन की समयावधि घट या बढ़ सकती है। किसी भी प्रकार की विद्युत संबंधी शिकायत के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post