Jabalpur News: घर की दीवार तोड़कर चोर ले उड़े जेवर और नकदी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चोरों ने एक सुनियोजित वारदात को अंजाम देते हुए घर की दीवार तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ली। घटना खितौला थाना क्षेत्र की है, जहाँ अमगवां कॉलोनी निवासी श्रीमती ज्योति बर्मन (उम्र 35 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने मायके ग्राम बिछुआ (निवार, कटनी) गई थीं, जबकि उनके पति अजय बर्मन शाम 4 बजे पान उमरिया आर्डर डिलीवरी के लिए निकल गए थे। रात करीब 2 बजे जब वह लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के पीछे की दीवार टूटी हुई है और सारा सामान बिखरा पड़ा है और बिस्तर पेटी में रखे सामान बिखरे थे और उसमें रखी सोने की झुमकी, चांदी की पायल की एक जोड़ी, संतान सातें की तीन चूड़ियां और 30 हजार रुपये नगद गायब थे।

थाना खितौला में इस संबंध में धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post