Jabalpur News: चोरों ने भाजपा नेता की बहन के घर को बनाया निशाना, जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बिलहरी की शांत बस्तियों में चोर गिरोह का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। ताज़ा मामला भाजपा नेता बबलू खत्री की बहन उर्मिला धवन के मकान से जुड़ा है, जहां मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के जेवरात, नगदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, धवन परिवार इन दिनों लखनऊ गया हुआ है। बुधवार सुबह जब पड़ोसियों ने मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा देखा तो तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची गोराबाजार थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है कि चोरों की करतूत इस बार भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर ने लगातार हो रही चोरियों पर चिंता जताते हुए कहा कि बिलहरी की आवासीय कॉलोनियों में पुलिस गश्त बढ़ाना अब बेहद जरूरी हो गया है। चोर गिरोह बाकायदा रैकी कर ऐसे घरों को निशाना बना रहा है, जहां लोग किसी काम से बाहर जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले नर्मदा नगर कॉलोनी में भी दो सूने घरों में ताले तोड़कर लाखों की चोरी हुई थी। कैमरों में चार चोर एक जैसे कपड़े, ग्लव्ज और मास्क में नजर आए थे, जिससे अंदेशा है कि यह किसी संगठित गिरोह की करतूत है।

बिलहरी क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही चोरियों ने न केवल लोगों की नींद उड़ा दी है, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग अब अपने घरों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस न केवल गश्त बढ़ाए, बल्कि इस गिरोह को जल्द से जल्द पकड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post