दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र में ई-रिक्शा से चोरी का मामला सामने आया है। चिकनी कुआं गढ़ा निवासी नर्मदा प्रसाद नामदेव (उम्र 56 वर्ष) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने आशीष नामदेव से ई-रिक्शा क्रमांक MP 20 ZB 1583 प्रतिदिन 350 रुपये किराए पर लिया था।
शाम करीब 7:15 बजे उन्होंने अपना ई-रिक्शा रामायण मंदिर के सामने खड़ा किया था। रात में किसी अज्ञात चोर ने ई-रिक्शा से चार बैटरियां, एक चार्जर और स्टेपनी चुरा ली, जिसकी कुल कीमत लगभग 55,000 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) BNS के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।