दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग क्षेत्र से एक किराना दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने और पिस्टल से फायर किए जाने का मामला सामने आया है।
थाना बेलबाग पुलिस के अनुसार, बाई का बगीचा गली नंबर 1 निवासी विकास गुप्ता (38) ने लिखित शिकायत में बताया कि वह अपने घर के सामने किराना दुकान चलाता है। बीती शाम लगभग 7:25 बजे मोहल्ले के ही सावन सोनकर और टुकटुक सोनकर उसकी दुकान पर आए और सिगरेट लेकर वहीं खड़े होकर पीने लगे। कुछ देर बाद दोनों जोर-जोर से चिल्लाकर खुद को मोहल्ले के गुंडे बताते हुए अशोभनीय बातें करने लगे।
जब विकास गुप्ता ने उन्हें टोका, तो वे वहां से चले गए। लेकिन रात करीब 8:45 बजे दोनों फिर दुकान पर आए और गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान टुकटुक सोनकर ने पिस्टल निकालकर फायर करने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल नहीं चली। इसके बाद सावन सोनकर ने पिस्टल लेकर टीन शेड पर फायर कर दिया और धमकी दी कि यदि थाने में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे। दोनों आरोपी गाली-गलौज करते हुए मौके से भाग निकले।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों सावन सोनकर और टुकटुक सोनकर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 125, 351(2), 3(5) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है दोनों की तलाश जारी है।